परम् पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द सरस्वती जी महाराज

परम् पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द सरस्वती जी महाराज

‘आचार्यं मां विजानीयात्’ गुरु को मेरा रूप ही जानो अर्थात् गुरु और भगवान् में कोई भेद नहीं है। जो गुरु-वचनों में दृढ़ विश्वास रखता है, गुरुदेव जिसपर प्रसन्न रहते हैं, उसे कोई विघ्न नहीं घेरते। गुरु माता-पिता-पति सब हैं, उनके बिना संसार में कहीं गति नहीं। गुरु सर्वशक्तिमान और वाँछाकल्पतरु हैं।

हमारे बारे में

स्वामी अभयानंद संस्कृत विद्यालय ​

स्वामी अभ्यानंद वेद पाठशाला के अन्तर्गत 3 आचार्य एवं 21 विद्यार्थी वर्तमान में शुक्लयजुर्वेद, व्याकरण व आधुनिक शिक्षा भी प्राप्त करते है। साथ ही साथ स्वामी जी के प्रवचनों को पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाता है जिसमें लगभग 30 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। नित्य प्रति किसी विद्वान संत द्वारा सुबह स्वाध्याय एवं सायं सत्संग प्रवचन प्रत्येक रविवार हवन, स्वाध्याय, आदि ।

स्वामी अभयानंद गौशाला समिति

गौ रक्षा मानव समाज के लिए आवश्यक है। यहाँ तक कि स्वयं भगवान कृष्ण भी कहते हैं कि गायें उन्हें विशेष रूप से प्रिय हैं, वे गोपाल और गोविंदा के रूप में जाने जाते हैं और वृंदावन में गाय चराते हैं। केवल गायों को पालने से ही व्यक्ति बहुत ही प्राकृतिक और समृद्ध जीवन जी सकता है। अतः हमारे गौशाला के अंतर्गत गौरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन किया जाता है।

स्वामी अभयानंद पुस्तकालय​

स्वामी अभयानंद पुस्तकालय​ अंतर्गत, हमारे सदगुरुदेव भगवान के प्रवचनों का संकलन किया जाता है। अभी तक स्वामी जी के प्रवचनों को पुस्तक रूप में प्रकाशीत करने की पंक्ति में 30 पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं।

दैनिक सत्संग

इसका कार्य शुद्ध भक्ति जीवन की उन्नति के लिए अनुकूल एक शुद्ध और आध्यात्मिक रूप से सराबोर वातावरण उत्पन्न करना है। यहाँ प्रातः एवं सायं भगवत्नाम संकीर्तन एवं कथा वाचन किया जाता है ।

Latest From Our Blog

गौशाला
संस्कृत विद्यालय​
संस्कृत विद्यालय​
सत्संग
भगवत आरती

वीडियो देखें

श्रीमद्भगवत गीता अध्याय-9 | भग-7

श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय- 9 (राजविद्याराजगुह्ययोग), भाग -7, अनंत श्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज (श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी) ” अध्यक्ष ” अखिल भारतीय संत समिति उत्तर प्रदेश स्वामी अभयानन्द वेद पाठशाला ,पपनामऊ,अनौरा कलां ,फैज़ाबाद रोड़ ,(लखनऊ )

स्वामी अभयानंद गौशाला समिति

गौ रक्षा मानव समाज के लिए आवश्यक है। यहाँ तक कि स्वयं भगवान कृष्ण भी कहते हैं कि गायें उन्हें विशेष रूप से प्रिय हैं, वे गोपाल और गोविंदा के रूप में जाने जाते हैं और वृंदावन में गाय चराते हैं। केवल गायों को पालने से ही व्यक्ति बहुत ही प्राकृतिक और समृद्ध जीवन जी सकता है। अतः हमारे गौशाला के अंतर्गत गौरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन किया जाता है।

और पढ़ें

स्वामी अभयानंद संस्कृत विद्यालय

स्वामी अभ्यानंद वेद पाठशाला के अन्तर्गत 3 आचार्य एवं 21 विद्यार्थी वर्तमान में शुक्लयजुर्वेद, व्याकरण व आधुनिक शिक्षा भी प्राप्त करते है। साथ ही साथ स्वामी जी के प्रवचनों को पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाता है जिसमें लगभग 30 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। नित्य प्रति किसी विद्वान संत द्वारा सुबह स्वाध्याय एवं सायं सत्संग प्रवचन प्रत्येक रविवार।

और पढ़ें

ABOUT

About Swami Abhyanand Ji

BLOG

Swami Abhyanand Ji Blog